¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi New Promo Today: पारो की जान खतरे में! 18 October 2024 | Zee TV

2024-10-18 127 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी के आगामी एपिसोड में बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा। पारो गंभीर हालत में है, जिससे ऋषि और लक्ष्मी परेशान हैं। बलविंदर फिर से पारो का अपहरण करने की कोशिश करता है, लेकिन ऋषि और लक्ष्मी उसे बचा लेते हैं। इस दौरान पारो सीढ़ियों से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो जाती है। ऋषि और लक्ष्मी उसे अस्पताल ले जाते हैं, जहां उसकी हालत नाजुक होती है। डॉक्टर बताते हैं कि पारो खतरे से बाहर है, लेकिन उसे कुछ घंटों तक निगरानी में रखा जाएगा।